Sunday, November 16, 2014

देख समंदर लगता है मुझे



देख समंदर लगता है मुझे 
मैं तो हूँ लहरों  की तरह 

कभी गुम सुम कभी बेबाक 
पल पल अंदाज़ बदलता है 
कभी दर्द से हो चीख रहा  
दरिया यूँ आवाज़ बदलता है 
चेहरा हूँ इस दरिया का 
मैं तो हूँ लहरों  की तरह 

कभी कनक तो कभी चांदी 
रंग ओढ़ लू मैं उस बादल का 
कभी रात की मदहोशी लिए 
रंग ओढूँ हवा के आँचल का  
हर रंग लिए बेरंग है जो 
मैं तो हूँ लहरों  की तरह  

देख समंदर लगता है मुझे 
मैं तो हूँ लहरों  की तरह 

इश्क़ नहीं हमदम से मुझे 
रिश्ता तो फिर भी निभाना है 
जाना है रोज उसी साहिल पे 
जिस पर जाकर मिट जाना है
जिसमें बने और उसी में मिटे 
मैं तो हूँ लहरों  की तरह 

देख समंदर लगता है मुझे 
मैं तो हूँ लहरों  की तरह 

भावार्थ 
१६/ ११/ २०१४ 
डरबन, साऊथ अफ्रीका 

No comments: